Wednesday 29 July 2020

अपने कद से कहीं ज्यादा बड़ी हैं IAS आरती डोगरा, लंबाई का लोग उड़ाते थे मजाक

अपने कद से कहीं ज्यादा बड़ी हैं IAS आरती डोगरा, लंबाई का लोग उड़ाते थे मजाक


IAS Arti Dogra: किसी ने बिल्कुल सही कहा है कि सच्ची लगन और हौंसलों का कोई कद नहीं होता। अगर हौंसले हो तो उसके बूते इंसान ऊंची से ऊंची उड़ान भर सकता है। इसकी जीती-जागती मिसाल हैं वो आईएएस अफसर जिसकी तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इनका नाम आरती डोगरा है। आरती डोगरा राजस्थान कैडर की IAS हैं। इस समय कोरोना काल में वह जिस तरह से काम कर रही हैं, हर कोई उनकी तारीफ़ कर रहा है। (Photos: Social media).



आईएएस बनने के बाद भी उन्होंने जिस तरह से सराकोर को लेकर काम किया है, उसकी खूब तारीफ होती है।

No comments:

Post a Comment